Professional Logo Kaise Banaye Android Mobile Se 10 Minute me

 Professional Logo Kaise Banaye Android Mobile Se 10 Minute me:---
इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि logo kaise banate hai ? चाहे आपकी कोई वेबसाइट, ब्लॉग हो, फेसबुक पेज हो या कोई यूट्यूब चैनल, इसके लिए एक अच्छा लोगो होना बेहद जरुरी है। क्योंकि इससे विजिटर पर एक अच्छा impression पड़ता है। लेकिन लोगो बनाने के लिए लोगो डिजाइनिंग की knowledge होना चाहिए, तभी आप एक Professional Logo Design कर पाएंगे। आज स्मार्टफोन का जमाना है और इससे बहुत कुछ काम हो सकता है। वेबसाइट, ब्लॉग के लिए लोगो डिजाइनिंग भी। आप बिना कोई डिजाइनिंग अनुभव के एक बेहतरीन लोगो बना सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको android mobile se logo kaise bananye इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी देते है।
ogo-kaise-banaye-android-mobile-se
एंड्राइड फ़ोन से लोगो बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बेहतरीन logo maker app उपलब्ध है। जिसके द्वारा आप free में professional design logo बनाकर download सकते है। इसकी अच्छी बात ये भी है कि आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस पहले से उपलब्ध डिज़ाइन को सेलेक्ट करना है और अपने अनुसार कलर सेट करना है।
लोगो बनाने के लिए प्ले स्टोर बहुत सारे लोगो डिज़ाइनर एप्लीकेशन है, लेकिन इस पोस्ट में आपको सिलेक्टेड एप्लीकेशन की जानकारी दूंगा, जिसके द्वारा आप लगभग सभी तरह के प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन कर सकेंगे। आप अपनी requirement के अनुसार कोई भी app download कर सकते हो।
लोगो बनाने के के लिए Best & Free Android Apps
» Logo Maker Plus – Graphic Design Generator:--
                                                                                      इस एप्लीकेशन से आप वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल के लिए बेहतरीन लोगो बना सकते है। पहले से उपलब्ध एक से बढ़कर एक free template मिलेगा जो केटेगरी के अनुसार है। आप जिस तरह ले लोगो बनाना चाहे उस केटेगरी की टेम्पलेट use कर सकते हो।
इस app के द्वारा आप logo design तो कर ही सकेंगे, साथ ही अपने सोशल प्रोफाइल के लिए कवर फोटो भी बना सकते है। ये बेहतरीन logo maker app को आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।
                                                             एक प्रोफेशनल लोगो बनाने के लिए इसमें बेहतरीन 2000+ टेम्पलेट दिया गया है, जिसे अपने जरुरत के अनुसार एडिट किया जा सकता है। प्रोफेशनल डिज़ाइन लोगो बनाने के लिए 100+ fonts है, जो आपके logo को प्रोफेशनल Look देगा।
बेहतरीन लोगो एडिटर ऑप्शन के साथ easy export सुविधा दिया गया है। आप डिज़ाइन किये हुए लोगो को बहुत आसानी से एक्सपोर्ट करके save कर सकेंगे। ये app भी फ्री है और इसकी रेटिंग 4.5 है।
» Designer Logo Maker:--
                                               Free logo बनाने के लिए इसमें भी अलग-अलग केटेगरी में टेम्पलेट मिलेगा। प्रीमियम डिज़ाइन shapes मिलेंगे, जिसके द्वारा आप लोगो को एक बेहतरीन look दे सकते है।
Text add करने के लिए बेहतरीन fonts दिया गया। प्रोफेशन लुक देने के लिए कलर ऑप्शन & इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। डिज़ाइन किये हुए लोगो को PNG फॉर्मेट में save कर सकते है, जिससे जहाँ चाहे इस लोगो का use कर सकेंगे।
» Logo Maker:--
                         Android mobile से लोगो create करने के लिए ये एप्लीकेशन भी बेहतरीन feature के साथ आता है। इसमें जितने भी टेम्पलेट मिलेंगे वे सभी प्रोफेशनल लोगो बनाने के लिए perfact है।
आकर्षक फॉण्ट, बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ प्रोफेशनल डिज़ाइन लोगो बना सकेंगे। इसकी एडिटिंग भी बेहद आसान है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस थोड़ी सी बेसिक एडिटिंग करके एक अच्छा लोगो तैयार कर सकते हो।
» 3D Logo Maker:--
                                 ये 3D logo maker app है। जिसमें 100+ 3D टेम्पलेट डिज़ाइन मिलेंगे। अपने वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल के लिए 3D लोगो create कर सकेंगे।
इसमें 50+ fonts दिए गए है जिसके द्वारा आप अपने लोगो में 3D text add कर सकते है। बेहतरीन कलर ऑप्शन और easy editing विकल्प दिया गया है। आप बस पांच मिनट में एक प्रोफेशनल 3D logo बना सकते हो।
                            ये है सिलेक्टेड android apps जिसके द्वारा आप प्रोफेशनल logo design कर सकते है। इस पोस्ट में बताये गए logo maker apps को download करने में कोई परेशानी आये या आपके मन में किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।




YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi 5 minute me
Professional Logo Kaise Banaye Android Mobile Se 10 Minute me Professional Logo Kaise Banaye Android Mobile Se 10 Minute me Reviewed by shop on June 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.