YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi 5 minute me

YouTube Channel kaise Create kare :--Full Guide in Hindi दोस्तों आज के Modern Era में Youtube के बारें में कौन नहीं जानता है, कई लोगों के जीने खाने का साधन youtube है. योउ तुबे से कई User लाखों में कम रहे हैं. मैं भी Planning रहा हूँ अब अपने सभी Post का Video भी Guruji Tips के Youtube Channel पर Upload करूँगा. Youtube से पैसा कमाने के लिए Chanel होना जरूरी है. तो आज के Post में हम जानेंगे Youtube Channel कैसे Create करते हैं ?

Tips Youtube Kaise Banaye:-

आज से कुछ दिनों पहले हमने Start किया था GT_Talk Series लेकिन समय के आभाव में इस Series को Update नहीं कर प् रहा हूँ. Guruji Tips Blog के लिए मैं Content Writer भी ढूंढ रहा हूँ. यदि आप Interested हो तो Comment Box में Comment या Contact Us Page पर Contact कर सकते हैं.
Youtube Channel Create करने के लिए Google ID मतलब Gmail ID होना जरूरी है. यदि Gmail Id नहीं है तो पहले Gmail Id Create करें. 

How to create youtube channel

आज के समय में अपनों से जुड़े रहने के लिए Social Media एक बहुत ही अच्छा Option है, लेकिन दुःख की बात यह है हम अपनों से सिर्फ Social Media पर ही जुड़े रहना चाहते हैं. हर किसी के पास इतना समय नहीं होता कि एक दूसरे से मिलने के लिए Time निकाले. लेकिन समय निकल कर यदि आप अपनों से मिलने पहुँच गए तो वो सोचते हैं कितना जल्दी ये यहाँ से जाये! यदि आप Social Media User हो तो आप Easily अपने Well Wishers से Connect रह सकते हैं, साथ ही अपने Business को भी Promote कर सकते हैं.
वैसे तो न जाने कितनी Social Media Website और App Market में हैं, लेकिन जो सबसे ज्यादा Popular है वो हैं Facebook, WhatsApp, Youtube, Google+, LinkedIn, Twitter. इन सभी Social Media Platforms में Youtube एक ऐसा Platform है जहाँ आप Video Upload करते हो या देखते हो. Youtube Completely Video Streaming Website है.

दोस्तों आज हम जानेंगे

  • How To Create YouTube Channel ?
  • Why I Create YouTube Channel ?
  • How To Earn From YouTube Channel ?

YouTube क्या है  What is YouTube

  • YouTube भी Facebook, Twitter, LinkedIn की तरह एक Social Networking Website है.
  • YouTube की शुरुआत Chad Hurley, Steve Chen और Javed Karim ने 2005 में किया था.
  • Youtube के ये तीनो Young Founder पहले Paypal के लिया काम करते थे.
  • YouTube पर सबसे पहला Video इसके Co-Founder Javed Karim ने “Me at the Zoo” के नाम से 23 April, 2005 में Upload किया था. इस Video को Post Update किये जाने तक 42 Million Views मिल चूका है.
  • लेकिन कुछ दिनों बाद Google ने YouTube को 1.65 Billion Dollar में 13 November 2006 में Purchase कर लिया.
  • आज YouTube, Google की ही एक Service है.
  • Youtube पर Article Post नहीं कर सकते हो.
  • Youtube Channel Create कर Videos Upload कर सकते हैं.
  • लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आपका Video YouTube के Guidelines को follow कर रहा हो.
  • YouTube पर Videos Upload करने वाले को Youtuber कहते हैं.
  • कई ऐसे Youtuber हैं जो Youtube पर Video Upload कर बहुत अच्छी Income कर रहे हैं.
  • कई का तो Main Profession YOUTUBE (योउ तुबे) ही है.
YOUTUBE TIPS :--
  • Step 1 : Go to Youtube.com Right Side में Sign in के Button पर Click कर Login करें. Login Gmail Id के साथ करें.

    Youtube Channel
    Click On Sign in Button and Login to Google Account
    अपना Email Id और Password fill कर अपने Google Account में Sign in करें.
    Google Brand Page कैसे Create करें ? Full Guide In Hindi
      Google Sign in
    Fill Your Email and Password
    Step 2 : अब आप YouTube में Sign in कर चुके हो. Left Hand Side में My Channel के Option पर Click करें. यदि My Channel का Option नहीं दिख रहा है तो YouTube Logo के Left Side में जो तीन Line है उसपर Click करें.
      Guruji Tips YouTube Channel
    Click On My Channel
    Step 3 : यदि आपने Google + Profile Create कर चुके हैं तो आपका YouTube Channel भी Create हो चूका होगा. यदि नहीं तो Create कर लें. Channel यदि पहले से बना हुआ है तो आप उसका नाम Edit कर सकते हैं.
    Twitter Account कैसे Create करें Full Guide in Hindi
    Step 4 : नया Channel Create करने के लिए Right Top Corner में बने लोगो Logo जो की आपके Account का Profile Picture है, उस पर Click करें. फिर जो Drop Menu Open होगा उसमे बने Gear Icon पर Click करें.
    Youtube Channel
    Create On Gear Icon
    Step 5 : Gear Icon पर Click करते ही एक Option आपको दिखेगा See All my channels or create a new channel इस Link पर Click करें.
    Create New Youtube Chsnnel
    Step 6 : Click करने के बाद Next Screen आपके सामने कुछ ऐसा होगा, जिसमे Create a New Channel और यदि पहले से कोई Channel है तो उसका नाम दिखेगा. आपको Create a New Channel पर Click करना है.

    Step 7 : Create a New Channel पर Click करने के बाद आपके सामने जो Screen आएगा उसमे Brand Account के सामने वाले Box में Channel का नाम Type करें, जिस नाम से आप Channel Create करना चाहते हैं.
    How to create youtube channel
    Step 8 : Channel Name type करने का बाद Create पर Click करें.
    Social Network Site LinkedIn पर Account कैसे Create करें ?
    How To Create Youtube Channel
  • दोस्तों अब आपका Channel Create हो चुका है. यहाँ आपको 4 Option दिख रहा होगा जिसे मैंने Red Color का Border दे रखा है.
  • Left Top Corner में जो दिख रहा है वहाँ आपके Channel का Profile Picture दिखेगा. इस पर Click कर Profile Pic Update करें.
  • Add Channel Art पर Click कर Youtube Channel का Channel Art लगायें दूसरे शब्दों में कहें तो Channel का Cover Picture लगायें.
  • Youtube Channel Art Size 2560 px By 1440 Px होता है.
  • Channel Description पर Click कर Channel का About update करें.
  • Right Side में Gear Box पर Click कर Channel को अपने According Customize कर लें.
  • Gear Box पर Click करने के बाद Last Option में Advance Setting दिखेगा. यहाँ Click कर Channel का नाम Change कर सकते हैं. Country set कर सकते हैं.
  • Channel का Keyword set कर सकते हैं.
Congratulation आपका Channel Create हो चुका है. Video Upload करने के लिए नीचे का post अवश्य पढ़े

YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi 5 minute me YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi 5 minute me Reviewed by shop on June 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.